रविवार, 1 जनवरी 2017

बिहार के सत्य समाचार सटीक जानकारी के साथ कैसे पढ़े

भारत में बिहार एक ऐसा राज्य है जो मौर्य काल  स्वर्णिम युग में था,  इस काल में शिक्षा और राज्य विस्तार के साथ साथ प्रशासनिक दक्षता में भी अग्रणी था, जब देश को आजाद हुए ७० साल हो गए है तो हर कोई अभिव्यक्ति  स्वतंत्रता के नाम पर जो चाहे वो समाचार छाप देता है ऐसे में बिहार के कई महत्वपूर्ण जिले के समाचार बिहार से दूर बैठे लोगो तक सही नही पहुच पाते है।

आज देश को कोने कोने में बैठ कर लोग इन्टरनेट के माध्यम से समाचार प्राप्त करने के लिए गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ शब्द टाइप करके समाचार प्राप्त करना चाहते है जैसे उनको पटना के समाचार के लिए पटना समाचार या पटना न्यूज़ इन हिंदी जैसे शब्दो को टाइप करते है और जो वेबसाइट ऊपर आ जाती है उसको पढ़ कर उसे ही सच मान लेते है।

पर क्या सबसे तेज़ समाचार देते का दावा करने वाली वेबसाइट सबसे सही जानकारी भी दे रही है या नहीं इसके क्या मानक है, देश और प्रदेश की सरकार भी समाचार साइट और चेनल को कुछ नही कहते क्योंकि उनको भी डर  रहता है की कही सारे समाचार वाले उनपर लोकतंत्र की आवाज दबाने का आरोप न लगा दे इसलिए वो भी चलने देते है।

पर जरा सोचिये एक व्यक्ति जो की दिल्ली या मुम्बई में बैठा है उसको भागल पुर के समाचार देखने है की वह जिस जगह से है वहां की कानून व्यवस्था केसी है जैसे ही उसने भागलपुर न्यूज़ हिंदी खोजा और पाया की जो समाचार की की साइट ऊपर आ रही है उसने वहां की कानून व्यवस्था बड़ी ख़राब बता दी, लूट डकैती अपहरण रोज की घटना बता दी, अब जिसका परिवार भागलपुर में है इस खबर से वो तो डर जायेगा और अपने परिवार के लिए चिंता करेगा, अपने लोगो को फ़ोन करेगा,मिल गया तो सच्चाई पता चलेगी और नहीं मिला तो और बेचेनी की कानून व्यवस्था ख़राब होने के कारण मोबाइल सेवा बन्द कर दी गयी होगी, मतलब उसकी परेशानी और बढ़ जाएगी।

इसलिए मेरा ये मानना है की चटपटी मसालेदार समाचार के जगह अगर सभी लोग सही खबर दिखाए जो की वास्तव में उनकी जिम्मेदारी है, क्योंकि  खबर किसी को भी परेशान है जो की सही नहीं है, बिहार के कुछ बड़े जिले की सही खबर जानने के लिए प्रामाणिक वेबसाइट को ही पढ़े,  हो सकता है उसपर समाचार थोड़े देर से आये, पर आएंगे सत्य और सटीक.

Bihar News in Hindi : Read Patna News in Hindi, Bhagalpur News in Hindi, Nawada News in Hindi, Siwan News in Hindi, Munger News in Hindi, Muzaffarpur News in Hindi, Katihar News in Hindi, Madhepura News in Hindi, Nalanda News in Hindi, Madhubani News in Hindi, Darbhanga News in Hindi, Gaya News in Hindi, Vaishali News in Hindi 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें